शनिवार, 10 अक्तूबर 2015

नेपाल मे जनकपुर यात्रा



           25 सितम्बर 2015 दिन शनिवार इस दिन बकरीद का  सरकारी छुटी था मेरा पदस्थापन मुजफ्फरपुर जिला  मे था मै सोचा इस दिन कमरा मे मै दिन बिताने से अच्छा है कही कोई धार्मिक स्थान पर घूमु तो मै सोचा क्योऊ ना नेपाल मे जनकपुर को घुमने जाऊ तो मै 25 सितम्बर को सुबह 6 बजे मुजफ्फरपुर से बस धरा और चल दिया ! मुजफ्फरपुर से बस के द्वारा सीतामढ़ी चल गया !  सीतामढ़ी मे जाने के बाद पता चला की जनकपुर के लिये कोई भी बस नहीं चल रही है नेपाल मे नई सविधान के खिलाफ भारत और नेपाल के सीमा पर रह रहे नेपाल के नागरिक जो मध्यशी कहलाते है वो नेपाल को  ४२ दिनों से बंद करा रखे है जिस कारन कोई भी साधन जनकपुर तक जाने के लिया नहीं है !  तब मेरे मन मे गुरुनानक जी का विचार आया तुम वहा तक जाओ जहा तक तुम्हे दिखयी देता है वहा जाने के बाद आगे का राश्ता तुम्हे दिखेगा तब मै सोचा  क्यों न भारत नेपाल का बॉर्डर भिठामोर तक जाऊ वहा तक तो बस जा रहा है ! यह सोच कर मै भिठामोर का बस मे जा बैठा तक़रीबन 2 बजे भिठामोर पहुचा ! सीतामढ़ी से भिठामोर 35 कि मी की दुरी पर है और मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी 60 कि मी की दुरी पर है ! भिठामोर भारत नेपाल का बॉर्डर है जो भारत मे है यहाँ से जनकपुर की दुरी 25 किलोमीटर है बस यही तक आती है यहाँ से स्वयं 1 किलोमीटर चल कर नेपाल के सीमा मे जाना पड़ता है  तब नेपाल देश का बस मिलता है ! जब मै नेपाल मे गया तो देखा भारत नेपाल सीमा पर रह रहे लोग जिन्हें नेपाल मे  मध्यशी कहा जाता है जो नेपाल के नागरिक है वो नेपाल मे नया सविधान के विरोध मे 42 दिनों से नेपाल को बंद करा रखा है ! भारत से कोई भी सेवा नेपाल मे नहीं पहुचने दिया जा रहा है जिस कारन नेपाल की हालत ख़राब हो गई है ! कोई भी साधन जनकपुर के लिये नहीं है तब है  एक मोटर साइकिल वाला नेपाल व्क्तिआकर बोलता है कहा जाना है तब मे बताता हू जनकपुर जाना है तब वो बोतल है 400 रु लूगा तो मे यह बात सुन कर सन हो गया 25 किलोमीटर  की दुरी का 400 रु तो मै पूछ डाला भाई ज्यदा है तो वह बोला भई नेपाल मे पेट्रोल 160 रु लीटर है और 400 रु नेपाली रु बोल रहा हू इंडियन रु मे 250 लूँगा ! इंडियन रु का वेलू 100 रु का 160 रु मिलता है  तब जा कर मै सोचा 250 रु मे जनकपुर से घूम कर आ जाता हु इस बंदी मे जयदा नहीं है ! नेपाल बॉर्डर पर 1000 रु का नेपाली रु मे बदला 1600 रु मिला और चल दिया जन्कपूर बाइक वाला वक्ति के साथ ! राश्ता मे सिर्फ काला झंडा मिला कोई भी दुकान खुला नहीं मिला कोई भी वाहन नहीं दिखा तो मन मे सवाल आया यदि नेपाल 42 दिनों से बंद है तो नेपाल के नागरिक को काफी दिक्तो का सामना करना होता होगा कई स्थानों पर नेपाली पुलिस 10 से 20 की सख्या मे  तेंनात  है ! बाइक वाला वक्ति से पूछा भाई इतने दिनों से बंदी का काया करना है तो बताया को नेपाली सरकार ने  मध्यशी लोगो को कई अधिकार से वंचित कर रखा है जो नया सविंधान जो नेपाल मे लागु हुआ है ! बात  करते 40 मिनट मे जनकपुर आ गया ! जनकपुर नेपाल का प्रसिध धर्मिक स्थल है यही पर राजा जनक जी राज करते थे जनक के समय मे मिथला का राजधानी हुआ करता था ! राम सीता का विवाह यही पर हुआ था ! मंदिर मे लोगो  जयादा नही थे नेपाल बंद होने के करना  मंदिर परिसर मे भीड़ नहीं था मंदिर सुन्दर बना हुआ है ! राम सीता का विवाह मंडप बना हुआ है मंदिर के नजदीक मे 2 खुबसूरत और साफ सुथरा तालाब है जो की जनकपुर का सुन्दरता मे चार चाँद लगा देता है ! नेपाल बंद  के कारन जनकपुर का सुन्दरता धीमा सा हो गया था दुकान बंद था ! ज़गह ज़गह पर नेपाली पुलिस और लोगो का नेपाली सविधान के विरोध  मे धरना और परदर्शन था ! खाने पीने का दुकान बंद होने के कारन कुछ भी नहीं खा पाया शाम 5 बजे जनकपुर से बाइक से भिठामोर आगया ! भिठामोर से मुजफ्फरपुर का बस हमेसा मिलते रहता है ! तक़रीबन 10 PM रात्री मे मुज़फ्फरपुर आ गया ! 




विवाह मंडप जहा पर राम सीता का विवाह हुआ था 

राम जानकी मंदिर 



राम जानकी मंदिर पिछु मे 

कोई टिप्पणी नहीं: