यात्रावृत्तांत एक ऐसी रचना है जिसमें कोई व्यक्ति अपनी यात्रा का विवरण ब्योरेवार लिखता है। इसमें यात्रा के दौरान हुए अनुभव, देखे गए दृश्य, मिले लोग, खाई गई चीजें आदि सब कुछ शामिल होता है। यात्रावृत्तांत को लिखने से न केवल यात्रा के यादगार पल हमेशा के लिए सुरक्षित रह जाते हैं बल्कि दूसरों को भी उस स्थान के बारे में जानने का मौका मिलता है।